Latest News खेल राष्ट्रीय

Sania Mirza के साथ तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी


नई दिल्ली, : टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।इन दोनों ने अभी तक मामले पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू दिया है और अपने तलाक को लेकर उड़ रही खबरों पर बात की है। 

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने तलाक की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है

खास बात यह है कि दोनों ने अभी तक तलाक की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। इन सभी के बीच सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर लगातार क्रिप्टिक पोस्ट के माध्यम से अलग होने की बात कहती नजर आ रही है। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा इस बीच नए ओटीटी शो द मिर्जा मलिक शो में नजर आने वाले हैं।

 

शोएब मालिक ने लंबी चुप्पी के बाद तलाक पर बात की है

अब शोएब मालिक ने लंबी चुप्पी के बाद तलाक पर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार शोएब मलिक ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है और उन्हें इस मामले में अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनकी पत्नी सानिया मिर्जा भी अलग होने की बात पर कोई भी जवाब नहीं देंगी। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक तलाक को आधिकारिक तौर पर घोषणा इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि इसमें कई कानूनी पचड़े है। वहीं दोनों के वर्क कमिटमेंट भी एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी।  इसके बाद अक्टूबर 2018 में दोनों को बेटा हुआ। शोएब मलिक की बातों से स्पष्ट पता चलता है कि वह तलाक की खबरों का खंडन नहीं कर रहे हैं। हालांकि कानूनी पचड़े के चलते वह इसे स्वीकार भी नहीं कर रहे हैं। अब देखना यह है कि आने वाले समय में यह दोनों अपने रिश्ते को किस स्तर पर ले जाते हैं।