Latest News खेल

IND vs BAN : सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने किशन,


नई दिल्ली, । भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच चटगांव में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत शिखर धवन और इशान किशन ने की। खबर लिखे जाने तक भारत ने 39 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। इशान किशन सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 126 गेंद पर 200 रन पूरे किए और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 

 

भारत की पारी, किशन का दोहरा शतक

भारत की तरफ से इशान किशन ने अपने करियर का पहला शतक पूरा किया, जबकि कोहली ने अपने करियर का 65वां अर्शशतक लगाया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 3 रन बनाकर शिखर धवन आउट हो गए।

टीम इंडिया और बांग्लादेश में दो बदलाव

इस मैच में टीम इंडिया और बांग्लादेश दो-दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया में इशान किशन और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जबकि बांग्लादेश की टीम में यासिर अली और तस्कीन अहमद को अंतिम ग्यारह में मौका मिला है।

सीनियर बल्लेबाजों को आना होगा आगे

इस सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह रही है उसकी बल्लेबाजी और इस मैच में भी उन्हीं पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर बांग्लादेश को दबाव में लाने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज को स्कोर करना होगा।

0-2 से पहले ही सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती होगी, वहीं बांग्लादेश जिस फॉर्म में खेल रही है, यह आसान बिल्कुल नहीं होगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।