Latest News मनोरंजन

Sasural Simar Ka 2 फेम राजीव पॉल अस्पताल में हुए भर्ती,


  1. टीवी एक्टर राजीव पॉल की तबीयत में कोई सुधार न होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बाबत जानकारी दी थी और सतीश कौशिक का भी शुक्रिया अदा किया.

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस वायरस को खत्म करना है. महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है और कोरोना की चपेट में कई सेलिब्रिटीज़ भी आ रहे हैं. टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ फेम एक्टर राजीव पॉल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह घर में थे. अब सेहत में कोई सुधार न होता देख उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

50 वर्षीय राजीव पॉल 7 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे और वह होम क्वारनटीन में ही थी. वह कई लोकप्रिय टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं. इसमें ससुराल सिमर का 2 का नाम भी शामिल है. अभी वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हैं. इस बाबत उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. राजीव ने लिखा, ‘इससे पहले चीजें हाथ से बाहर जाए.. ये अच्छा है कि किसी सक्षम हाथों में दे दिया जाए.’

राजीव ने कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने इस पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि घर में लाख कोशिश करने के बाद भी उनका बुखार कम नहीं हुआ है. इसलिए मैंने खुद को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है. यहां समर्थ डॉक्टर और मैनेजमेंट के हवाले मैंने खुद को कर दिया है.’