Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

SBI ने धोखाधड़ी की जानकारी देने में की देरी, RBI ने लगाया मोटा जुर्माना


  1. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI) पर 1 करोड़ रुपये स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) के ऊपर 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SBI के एक ग्राहक के अकाउंट की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि एसबीआई ने कस्टमर के अकाउंट में हुए धोखाधड़ी की जानकारी देने में देरी की थी. रिजर्व बैंक ने इसको लेकर एसबीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. रिजर्व बैंक ने एसबीआई की ओर से जवाब मिलने के बाद उस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया.

नियमों का पालन करने की वजह से लगाया जुर्माना
आरबीआई का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (वाणिज्यिक बैंकों चुनिन्दा वित्तीय संस्थानों द्वारा धोखाधड़ी-वर्गीकरण तथा रिपोर्टिंग) निर्देश 2016 में निहित निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया गया है.