Latest News महाराष्ट्र

SC के फैसले को शिवसेना ने बताया सही, राउत बोले- NTF को करनी होगी कड़ी मेहनत


  • नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं आए दिन कोरोना संक्रमण से हो रही मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसकी एक वजह देश भर में हो रही ऑक्सीजन की कमी है। भारत में ऑक्सीजन की किल्‍लत की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में ऑक्सीजन वितरण की निगरानी के लिए नेशनल टास्क फोर्स बनाई है। कोर्ट के इस फैसले को शिवसेना ने सही ठहराया है।

ऑक्सिजन की कमी से मर रहे लोग- राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि ‘देश में ऑक्सिजन की कमी है इसीलिए तो सुप्रीम कोर्ट ने नैशनल टास्‍क फोर्स (NTF) बनाई है। लोग ऑक्सिजन की कमी से मर रहे हैं। महाराष्‍ट्र को भी ऑक्सिजन की कमी का सामना करना पड़ा था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे अच्छी तरह से नियंत्रित कर लिया। एनटीएफ को कड़ी मेहनत करनी होगी।’

SC ने बनाई नेशनल टास्क फोर्स
गौरतलब है कि कोरोना के इस संकट काल में ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मौतों को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ऐक्शन में आ गया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अपने आदेश में पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और वितरण का आंकलन करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यबल (एनटीएफ) का गठन किया।