News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

SC कोलेजियम ने 9 नामों की सिफारिश सरकार को भेजी, 2027 में मिल सकती है पहली महिला CJI


  1. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम (Supreme Court Colllegium) ने सरकार के पास 9 नियुक्तियों की सिफारिश भेजी है. 22 महीने बाद शीर्ष अदालत ने मंगलवार को 9 नामों की सूची भेजी है जिसमें 3 महिला न्यायधीश शामिल हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण ने सरकार को इन नामों की लिस्ट भेजी है. कॉलेजियम ने पहली बार तीन महिला न्याययाधीशों की सिफारिश की है, जिसमें एक भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बन सकती है. 2027 में पहली महिला सीजेआई मिल सकती हैं. 5 सदस्यीय कोलेजियम ने इन नामों की सिफारिश भेजी है.

जिन तीन महिला न्यायाधिशों के नामों कि सिफारिश कि गई है उनमें, तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली,कर्नाटक हाईकोर्ट की जज जस्टिस बी वी नागरत्ना गुजरात हाईकोर्ट की जज जस्टिस बेला त्रिवेदी है. नागरत्ना भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती है.

अबतक केवल 8 महिला जजों की नियुक्ति हुई है

बता दें कि शीर्ष अदालत में अबतक केवल 8 महिला जजों की नियुक्ति हुई है. अभी की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल एक महिला जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं. वह सितंबर 2022 में सेवानिवृत्त होने वाली हैं.

इनके नाम सरकार को भेजे गए हैं

कोलजियम द्वारा दिए गए बाकी नामों में नामों में जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका (कर्नाटक एचसी के मुख्य न्यायाधीश), विक्रम नाथ (गुजरात एचसी के मुख्य न्यायाधीश), जितेंद्र कुमार माहेश्वरी (सिक्किम एचसी के मुख्य न्यायाधीश) , सीटी रविकुमार (केरल एचसी में न्यायाधीश) एमएम सुंदरेश (केरल एचसी में न्यायाधीश) शामिल हैं.