Latest News खेल

IPL 2022: मिचेल मार्श के आने से मजबूत होगा दिल्ली का मध्यक्रम, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन


नई दिल्ली, । वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले दिल्ली और बैंगलोर के बीच मैच में टास की भूमिका अहम कही जा सकती है क्योंकि अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। ऐसे में इस मैदान पर टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम और उनके गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। दिल्ली की टीम में डेविड वार्नर के आने से ओपनिंग जोड़ी प्रभावी नजर आ रही है और पिछले दो मैचों में पृथ्वी शा के बल्ले से भी लगातार रन निकले हैं। आरसीबी के खिलाफ वार्नर और पंत का बल्ला भी खूब बोला है। वार्नर ने 8 अर्धशतक और 1 शतक तो पंत ने 11 अर्धशतकीय पारी आरसीबी के खिलाफ खेली है।

 

आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज सिराज के खिलाफ पृथ्वी और पंत का स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर रहा है ऐसे में सिराज के सामने ये दोनों मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। मिचेल मार्श के आने से टीम का मध्यक्रम भी स्ट्रोंग नजर आ रहा है। मार्श के अलावा टीम में रोवमैन पावेल और ललित यादव ने भी बल्लेबाजी में हाथ दिखाए हैं।