Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

SCO बैठक में इमरान खान का ‘तालिबानी सुर’,


  1. इमरान खान ने पाकिस्तान को सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बताया. साथ ही सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय लंबित विवादों का निपटारा न होने की वजह शांति के लिए समस्या बताया.

दुशांबे: ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में भारत, पाकिस्तान, चीन समेत की आठ देशों की सदस्यता वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अपना तालिबानी सुर दिखाया है. इमरान ने तालिबानी निजाम के लिए मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा, पिछली अफगानिस्तान सरकार भी 75 फीसदी अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर थी. यह समय अफगानिस्तान को अलग छोड़ने का नहीं है.

एससीओ शिखर सम्मेलन में इमरान खान ने अपने भाषण में पाकिस्तान को सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बताया. साथ ही सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय लंबित विवादों का निपटारा न होने को भी शांति के लिए समस्या बताया.