नई दिल्ली, । देशद्रोह कानून पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि सच बोलना ‘देशद्रोह नहीं, देशप्रेम’ है। राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सच बोलना देशद्रोह है, देशद्रोह नहीं। सच बोलना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं। सच सुनना ‘राजधर्म’ है। सच को कुचलना अहंकार है। डरो मत।’
इससे पहले बुधवार को, एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 124A, जो देशद्रोह के अपराध को अपराध बनाती है, को तब तक स्थगित रखा जाए जब तक कि सरकार द्वारा कानून की समीक्षा करने की कवायद पूरी नहीं हो जाती।