Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Shah Rukh Khan ने इस डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए मांगी भीख,


, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने साल 2023 में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्में दीं। शुरुआत उन्होंने पठान के साथ की। फिर जवान लेकर आए और साल के अंत में उनकी डंकी रिलीज हुई। इतनी सफलता के बाद भी शाह रुख खान को एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए भीख मांगनी पड़ गई।

 

किसके साथ काम करना चाहते हैं शाह रुख ?

शाह रुख खान के साथ इवेंट में फिल्ममेकर मणिरत्नम भी शामिल हुए। जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ मस्ती की। शाह रुख, मणिरत्नम के साथ 1998 में फिल्म दिल से में काम कर चुके है। हालांकि, अब एक्टर एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहते हैं। शाह रुख खान ने कहा कि पिछली बार उन्होंने ट्रेन पर चढ़कर छैया- छैया किया था। इस बार मणिरत्नम के साथ काम करने के लिए प्लेन पर चढ़कर भी डांस कर देंगे।

क्या बोले जवान एक्टर ?

शाह रुख खान ने कहा, “मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं, मैं आपसे भीख मांगता हूं और हर बार आपसे मेरे साथ एक फिल्म करने के लिए कहता हूं। मैं कसम खाता हूं, इस बार मैं प्लेन के ऊपर छैया छैया के लिए डांस करूंगा, अगर आपने मुझसे कहा तो।”

डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

शाह रुख खान ने मणिरत्नम की पत्नी से भी रिक्वेस्ट की। उन्होंने आगे कहा, “गुड इवनिंग सुहासिनी। मैंने आपको उस समय बताया था कि सोने से पहले मणिरत्नम से ‘शाहरुख, शाहरुख’ कह करो।” शाह रुख खान की इस रिक्वेस्ट पर जब पूछा गया कि क्या वो एक्टर के साथ काम करेंगे, तो मणिरत्नम ने कहा कि वो ऐसा तब करेंगे जब शाह रुख एक प्लेन खरीदेंगे।”

शाह रुख- मणिरत्नम की मस्ती

शाह रुख खान इतना सुनने के बाद शांत नहीं रहे। उन्होंने अपनी हिट फिल्में जवान- पठान का जिक्र करते हुए जवाब दिया और कहा, “मणि, मुझे बताने दो कि मेरी फिल्में जिस तरह से चल रही हैं… प्लेन खरीदना बड़ी बात नहीं है। इस पर मणिरत्नम ने मजाक करते हुए कहा, तुम चिंता मत करों, मैं इसे जमीन पर लाऊंगा।”