आगरा, । दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी बलखाती गेंदों पर नचाने वाले आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन होने से क्रिकेटप्रेमी स्तब्ध हैं। क्रिकेटप्रेमियों को सचिन तेंदुलकर द्वारा शारजाह के मैदान में शेन वार्न की गेंदों पर आगे बढ़कर लगाए गए छक्के याद आ रहे हैं। ताजनगरी से भी शेन वार्न की यादें जुड़ी हुई हैं। वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ यहां ताजमहल के दीदार को आए थे। अपनी गेंदों पर दुनियाभर के बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले शेन वार्न ताजमहल की खूबसूरती पर बोल्ड हो गए थे। स्मारक में उनका मस्तमौला अंदाज देखने को मिला था।
वर्ष 1996 में भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। वर्ल्ड कप में खेलने आई आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तब ताजमहल देखने आगरा आई थी। टीम के साथ शेन वार्न भी आए थे। आस्ट्रेलिया की टीम को ताजमहल में देखकर पर्यटक खिलाड़ियों के नजदीक जाने की कोशिश करने लगे थे। भारी भीड़ जुट गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला था। तब खुशमिजाज और मस्तमौला अंदाज के लिए जाने वाले शेन वार्न का स्मारक में भी मस्तमौला अंदाज देखने को मिला था। स्मारक में चलते-फिरते ही उन्होंने एक विदेशी महिला पर्यटक से बातचीत करना शुरू कर दी थी। सुरक्षा घेरे की भी उन्होंने परवाह नहीं की थी। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को गाइड स्व. कुलदीप नारायन ने ताजमहल की विजिट कराई थी।
राहुल चाहर ने वीडियो देखकर सीखी गेंदबाजी
आगरा के क्रिकेटर राहुल चाहर ने शेन वार्न की गेंदबाजी के वीडियो देखकर लेग स्पिन करना सीखा था। उनके कोच व ताऊ लोकेंद्र सिंह चाहर शेन वार्न की गेंदबाजी के डीवीडी लेकर आते थे और उन्हें दिखाते थे। वीडियो देखने के बाद वह शेन वार्न की तरह गेंदबाजी करने लगे। राहुल चाहर ने आइपीएल, 2019 के दौरान इस बात को स्वीकार किया था।
खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने कहा कि एक ही दिन आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न और रोडनी मार्श का निधन होना क्रिकेट जगत के लिए असहनीय है। क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने कहा कि शेन वार्न के निधन से क्रिकेट को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकेगी।