Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ खुला बाजार


नई दिल्ली, । मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर हफ्ते के लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। दोनों मुख्य सूचकांक मजूबती के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 205.66 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 61,147.04 पर और एनएसई निफ्टी 62.65 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 18,180.90 अंक पर था।

एनएसई पर सुबह 9:26 बजे तक 1291 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 478 शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। ऑटो, आईटी, बैंकिंग और फिनसर्व इंडेस्क में खरीदारी का रुझान देखा जा रहा है। वहीं, फार्मा, मेंटल और एफएमसीजी इंडेक्स पर हल्का दबाव है।

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में टाट मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट, एचसीएल टेक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई , रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, मारुती सुजुकी, एनटीपीसी, एमएंडएम और टाट स्टील के शेयर में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एचयूएल, नेस्ले, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर लूजर्स हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों में टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइवान और सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सोमवार के सत्र में अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चा तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड भी 88 डॉलर के ऊपर बना हुआ है।

 

रुपये में 26 पैसे की गिरावट

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 81.68 के स्तर पर खुला। रुपये में गिरावट की वजह कच्चे तेल में तेजी को माना जा रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबकि, रुपया 81.48 के स्तर खुला था, जिसके बाद इसमें गिरावट बढ़ गई और यह सुबह 9:25 बजे तक 81.68 के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार के सत्र में रुपया 81.42 पर बंद हुआ था।