Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, Sensex 200 अंक चढ़ा


नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 200.96 अंक या 0.28% की तेजी के बाद 72,627.60 स्तर पर खुला है।

 

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 22,103.45 स्तर पर खुला है। निफ्टी में 0.28 अंक की तेजी दर्ज हुई है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच निवेशक मजबूत संकेतों की तलाश में दिखे, जिससे सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त हुई।

खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 23.96 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 72,450.60 अंक पर पहुंच गया, जिसमें 16 घटक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े।

शेयरों की धीमी रही आज शुरुआत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि एशियाई शेयरों की सोमवार को धीमी शुरुआत हुई, क्योंकि वैश्विक स्तर पर शुरुआती दर में कटौती की संभावना कम होने से मूड खराब हो गया, हालांकि निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि चीन के बाजार अपने कदमों से छुट्टी के बाद वापसी करेंगे।

अमेरिका बाजार आज रहेंगे बंद

राष्ट्रपति की छुट्टी के कारण सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को, अमेरिकी शेयर लाल निशान में बंद हुए, सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों ने मुद्रास्फीति रीडिंग और कंपनी की कमाई का आकलन किया।

प्रमुख घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने पिछले चार कारोबारी सत्रों में बढ़त हासिल की है, शुक्रवार को सेंसेक्स 376.26 अंक बढ़कर 72,426.64 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 129.95 अंक चढ़कर 22,040.70 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुद्ध खरीदार थे क्योंकि उन्होंने 253.28 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां खरीदीं।

बीते कारोबारी दिन कैसा रहा था मार्केट

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए थे।

सेंसेक्स 376.26 अंक या 0.52% की तेजी के बाद 72,426.64 स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 129.90 अंक या 0.59% बढ़त हासिल कर 22,040.70 अंक पर पहुंचा था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

खबर लिखे जाने तक निफ्टी पर बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदानी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि विप्रो, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री घाटे में रहे। लगभग 2067 शेयर बढ़े हैं और 638 शेयर गिरे हैं।