Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार निफ्टी 18700 के करीब


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को लाल निशान में हुई। बाजार को दोनों बड़े इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 107.54 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,028.29 अंक या एनएसई निफ्टी 13.50 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,705 अंक पर कारोबार रहा है।

एनएसई पर सुबह 10:00 बजे तक 1193 शेयर तेजी के साथ 776 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में गिरावट है, जबकि फार्मा, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में तेजी है।

 

कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, नेस्ले, रिलायंस, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई और अल्ट्राटेक के शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचयूएल, विप्रो, एचसीएल टेक, आईसीएल टेक और टाइटन के शेयरों में गिरावट है।

विदेशी बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों का हाल मिला-जुला है। सियोल और हांगकांग के बाजारों में गिरावच है और टोक्यो और शंघाई के बाजारों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार सकारात्मक बंद हुए हैं। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर है।

एफआईआई की ओर से मंगलवार को 1,677.60 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थई। सेंसेक्स 418.45 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 63,143.16 अंक और निफ्टी 114.65 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 18,716.15 अंक पर है। मौजूदा समय पर भारतीय बाजार अपने सबसे उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। बता दें, आज अमेरिकी फेड की ओर से मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया जाएगा, जिसमें ब्याज दरों पर फैसले किया जाएगा।