Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Open: बाजार में जारी है गिरावट, आज भी सेंसेक्स 227 और निफ्टी 62 अंक लुढ़का


नई दिल्ली। चुनावी नतीजों से पहले बाजार में अस्थिरता देखन को मिली है। लगातार 4 कारोबारी सत्र से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों के भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते जहां बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर थे। वहीं इस हफ्ते बाजार में भारी गिरावट आई।

 

आज बीएसई सेंसेक्स 227.31 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,275.59 अंक पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 62.20 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 22,642.50 अंक पर आ गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार

3 और 4 जून को इक्विटी बाजारों में भारी अस्थिरता देखने की संभावना है। अगर एग्जिट पोल एक स्पष्ट रुझान का संकेत देते हैं, जो बाजार के नजरिए से अनुकूल है, तो कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी खरीदारी का निर्णय लेना आसान होगा।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, हांगकांग और शंघाई निचले स्तर पर थे। इस बीच, वॉल स्ट्रीट बुधवार को नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,841.84 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.42 पर खुली और आगे फिसलकर 83.44 पर आ गई।

यह जल्द ही ग्रीनबैक के मुकाबले 83.42 पर कारोबार करने लगा, जो पिछले बंद स्तर से 2 पैसे की हानि दर्शाता है बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 83.40 पर बंद हुआ।