Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Today: 4 दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में तेजी,


नई दिल्ली, । शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 339.81 अंक बढ़कर 53,755.96 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 72.35 अंक बढ़कर 16,011 पर पहुंच गया। 

टॉप गेनर और टॉप लूजर कंपनियां

सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख टॉप गेनर में शामिल रहीं। वहीं, विप्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर बनी रहीं।

एशिया में सियोल और टोक्यो के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट आई। बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ था। बीएसई बेंचमार्क गुरुवार को 98 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,416.15 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 28 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 15,938.65 पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.99 फीसद उछलकर 100.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में 309.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर शुद्ध खरीदार बने रहे।