Latest News बिजनेस

Share Market में भारी गिरावट, Sensex 1400, Nifty 400 अंक टूटा,


मुंबई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से भारतीय शेयर बाजार सहम गया है. आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली का माहौल है. Sensex 1400 अंकों से ज्यादा यानी 2.5 परसेंट टूटकर फिर से 49000 के नीचे फिसल गया. Nifty में भी 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, Nifty 14500 के लेवल तक फिस चुका है. बाजार में आज चौतरफा गिरावट का माहौल दिख रहा है. आज की इस गिरावट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए है.

बाजार में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में इस साल की ये दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 26 फरवरी 2021 को निफ्टी इंट्रा डे में 568 अंक तक लुढ़क गया था, जबकि क्लोजिंग 452 अंकों की गिरावट का साथ हुई थी. निफ्टी उस दिन 14500 के लेवल पर बंद हुआ था. सेंसेक्स भी 26 फरवरी को 51,000 का अहम लेवल तोड़कर 50,000 के नीचे 49100 पर बंद हुआ था.

शेयरों की चौतरफा पिटाई

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज इकलौता IT को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वॉलिटिलिटी इंडेक्स India VIX 14 परसेंट के ऊपर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा गिरावट बैंक इंडेक्स में दिख रही है, इसमें भी सरकारी बैंक्स 4.5 परसेंट से ज्यादा टूट चुके हैं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3.75 परसेंट गिरकर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा रियल्टी शेयरों में भी 4 परसेंट से ज्यादा की कमजोरी है. ऑटो, FMCG, मेटल और मेटल शेयरों में भी 2 -3 परसेंट की गिरावट है.

आज की गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान HDFC, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक का रहा है. इंफोसिस, TCS और HCL टेक में हल्की खरीदारी दिख रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ 7 में हल्की खरीदारी है, बाकी 43 शेयरों में गिरावट है, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 में ही तेजी है बाकी 27 गिरकर कारोबार कर रहे हैं.