Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की टीम तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंची,


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी और माहौल परखने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने के कुछ देर बाद ही टीम ने अपनी काम शुरू कर दिया। निर्वाचन आयोग की टीम ने योजना भवन में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस तथा अन्य दल के नेताओं के साथ भेंट की।

आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच गया। टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे हैं। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चंद्र पाण्डेय के साथ ही आयोग की 13 सदस्यीय टीम ने पहले दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से अलग-अलग मुलाकात कर जरूरी सुझाव व आपत्तियां दर्ज कराईं। सपा ने भाजपा नेताओं की जनसभाओं में सरकारी मशीनरी एवं धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए। आयोग से इस पर रोक लगाने की मांग की।