Latest News मनोरंजन

Siddharth Shukla Tribute Song: दिल का दर्द चेहरे पर आया नजर,


  1. मुंबई। शहनाज गिल ने अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देखने के लिए एक खास गाना रिलीज करने का ऐलान किया था, जो अब रिलीज हो गया है। इस गाने में शहनाज के दिल का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपका भी दिल भर आएगा। गाने में शहनाज और सिद्धार्थ के बिग बॉस जर्नी को दिखाया गया, जब इन दोनों ने एक साथ अपनी जिंदगी के खुशी भरे पल बिताए थे। लेकिन इसी के साथ वीडियो में शहनाज की जिंदगी का अकेलापन भी साफ नजर आ रहा है।

इस गाने को शहनाज गिल ने ही अपनी आवाज भी दी है और इसे अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज भी किया है। बता दे, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज ने पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पोस्ट किया तो वो था इस गाने का ऐलान। इस पोस्ट में शहनाज ने गाने का पोस्टर साझा किया था, जिसमें वो और सिद्धार्थ खिलखिलाकर हंसते देखा जा सकते हैं। इस पोस्टर पर लिखा है- ‘तू यहीं है’ (Tu Yaheen Hai)।

आपको बता दें, इस पोस्टर के जरिए शहनाज ने ये बताने की कोशिश की है कि वो अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने के लिए एक खास गाना लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘तू यहीं है’ (Tu Yaheen Hai)। ये गाना कल रिलीज होगा। इतना ही नहीं शहनाज ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-