श्रीलंका की पारी, पहला विकेट गिरा
अफगानिस्तान से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पथुम निशंका और कुसल मेंडिस पारी की शुरुआत करने पहुंचे। राशिद खान पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए थे और उनको मेंडिस ने लगातार दो छक्के जड़े, इस ओवर में कुल 17 रन बने। 6 ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बनाए। 36 रन की पारी खेलने के बाद कुसल मेंडिस बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में नवीन उल हक की गेंद पर इब्राहिम को कैच दे बैठे।
अफगानिस्तान की पारी, गुरबाज का अर्धशतक
अफगानिस्तान को पहला झटका दिलशान मदुशंका ने दिया और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को 13 रन पर बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। रहमानुल्ला गुरबाज ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। गुरबाज 45 गेंद पर 4 चौके और 6 छ्क्के लगाकर 84 रन स्कोर पर फर्नांडो की गेंद आउट हुए, वनिंदु हसरंगा ने उनका कैच पकड़ा। इब्राहिम जादरान 40 रन बनाने के बाद मधुशंका की गेंद पर फर्नांडो को कैच दे बैठे।
महीश तीक्ष्णा पारी का 19वां ओवर करने आए और पहले कप्तान मोहम्मद नबी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद अगली गेंद पर पिछले मैच के हीरो नजीबुल्लाह जादरान रन आउट होकर वापस लौटने पर मजबूर हुए।
अफगानिस्तान ने किया एक बदलाव
सुपर फोर के इस मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया और प्लेइंग इलेवन में समीउल्लाह शिनवारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में के लिए अपनी अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
अफगानिस्तान की टीम इससे पहले अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर अच्छी लय में दिख रही है तो वहीं श्रीलंका ने भी आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराया था। इस मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी जिससे कि अंक तालिका में उनकी स्थिति मजबूत हो सके।