Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

SMVSSL केस में आरोपित प्रणव कुमार घोष की हिरासत ED को पांच दिनों के लिए मिली


  • नई, दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीन मामलों में एक्टिव हैं। सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड (SMVSSL), तमिलनाडु सी कुकुंबर समग्लिंग केस (Sea cucumber smuggling case) और महाराष्ट्र के पूर्व एमलए विवेकानंद शंकर पाटिल और करनाला नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले है। तो आइए जानते हैं कि तीनों मामलों में आज क्या है ताजा अपडेट।

SMVSSL घोटाले में ईडी को गिरफ्तार आरोपित प्रणव कुमार घोष की मिली हिरासत

सबसे पहले बात करते हैं सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड (SMVSSL) केस के बारे में। इस मामले में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को गिरफ्तार प्रणव कुमार घोष की हिरासत पांच दिनों के लिए सौंप दी है। बता दें कि बीते 6 अगस्त, 2021 को प्रणव कुमार घोष को गिरफ्तार किया था। उन पर सृजन घोटाला नामक बड़े घोटाले में शामिल होने का आरोप है, जिसमें सरकारी धन को सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के विभिन्न बैंक खातों में भेज दिया गया था। घोटाले में शामिल राशि 500 ​​करोड़ रुपये से अधिक है।

कुकुंबर समग्लिंग मामले में ईडी ने विलयुथम के परिसरों पर ली तलाशी

वहीं अब बात करते अन्य दूसरे तमिलनाडु के रामेश्वरम की। प्रवर्तन निदेशालय ने 9 अगस्त, 2021 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में समुद्री ककड़ी तस्करी मामले (Sea cucumber smuggling case) में कथित सरगना विलेयुथम के विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। ईडी की मानें तो ये मामला गंभीर पर्यावरणीय अपराध का है ,जिसमें समुद्री ककड़ी, श्रीलंकाई सीमा पर लुप्तप्राय प्रजातियों की तस्करी शामिल है। बता दें कि समुद्री ककड़ी को ‘समुद्र के क्लीनर’ के रूप में जाना जाता है।