Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Sovereign Gold Bond पहले भुनाने पर मिलेगी इतनी रकम, RBI ने तय किया दाम


नई दिल्‍ली, । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि आठ फरवरी को बकाया सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) को तय समय से पहले छुड़ाने के लिए 4,813 रुपये प्रति इकाई के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

8 फरवरी से पहले की तय हुई कीमत

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, “आठ फरवरी, 2022 को समय से पहले एसजीबी को छुड़ाने के लिए प्रति इकाई 4,813 रुपये का मोचन मूल्य होगा। यह मूल्य 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर है।”

सोना भौतिक रूप से रखने का विकल्‍प

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) दरअसल सरकारी प्रतिभूतियां हैं और यह भौतिक सोना रखने का एक विकल्प हैं। बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।