Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सही से नहीं किया हैंडल, अर्जुन राणातुंगा ने साधा निशाना


कोलंबो  श्रीलंका में नेताओं और मंत्रियों के घरो को आग के हवाले किए जाने के वहां के हालात अधिक खराब हो गए हैं। हालांकि इन हालातों के लिए अधिकतर लोग और जानकार सरकार को ही दोषी ठहरा रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान अर्जुन राणातुंगा ने सोमवार की घटना के लिए कहीं न कहीं सभी पक्षों को दोषी ठहराया है।

उन्‍होंने कहा नेताओं का घर फूंकने वालों पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों से इस बात की आशा नहीं की जाती है कि वो इस तरह का कदम उठाएंगे। उन्‍होंने ये भी कहा है कि ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले सभी को कई बार सोचने की जरूरत है। वहीं उन्‍होंने इस घटना पर काबू पाने के लिए की गई पुलिस कार्रवाई को भी गलत करार दिया है। उन्‍होंने कहा है कि पुलिस ने इस पूरे मसले को बेहद गलत तरीके से हैंडल किया और वो इस पर काबू नहीं पा सकी।