Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

SSC : सीजीएल टियर 1 में सम्मिलित 30 लाख उम्मीदवार आज से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड


 एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के पहले चरण टियर 1 सम्मिलित करीब 30 लाख उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 के पहले चरण यानि टियर 1 का आयोजन 1 से 13 दिसंबर तक किए जाने के बाद नतीजों की घोषणा इसी माह के दौरान 9 फरवरी 2023 को की गई। इसके साथ ही, पहले चरण में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए 3.85 लाख उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए थे। इस क्रम में अब एसएससी द्वारा सीजीएलई 2022 टियर 1 में सम्मिलित सभी उम्मीदवारों के मार्क्स आज यानि बुधवार, 22 फरवरी से जारी किए जा रहे हैं, जिसे सभी सफल या असफल उम्मीदवार 8 मार्च 2023 तक डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CGL Tier 1 Score Card: इन स्टेप में डाउनलोड करें सीजीएल टियर 1 स्कोर कार्ड

ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने प्राप्तांकों के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन सेक्शन में अपनी पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार एक्टिव किए गए लिंक से अपना प्राप्तांक जान सकेंगे और साथ ही स्कोर कार्ड प्रिंट करते हुए इसकी सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में स्नातक योग्यता वाले पदों की घोषित रिक्तियों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु एसएससी द्वारा हर साल सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2022 की परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है, जिसके माध्यम से से कुल 37,409 रिक्तियां भरी जानी है। पहले चरण के आयोजन के बाद अब एसएससी ने अगले चरण टियर 2 का आयोजन 2 से 7 मार्च तक किए जाने की घोषणा की है। इस क्रम में आयोग ने सफल घोषित 3.85 लाख उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।