Latest News करियर राष्ट्रीय

SSC CHSL Exam : कर्मचारी चयन आयोग आज जारी करेगा सीएचएसएल परीक्षा 2021 की अधिसूचना,


नई दिल्ली, । SSC CHSL Exam 2021 Notification: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं सम्बद्ध विभागों में सचिवालय सहायक, लोवर डिविजन क्लर्क, डाक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष किया जाता है। वर्ष 2021 के लिए इस संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा के लिए अधिसूचना आयोग द्वारा आज, 1 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी आयोग द्वारा एसएसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। बता दें कि एसएससी ने अपने परीक्षा वर्ष 2021 की सीएचएसएल परीक्षा के लिए अधिसूचना 1 फरवीर को जारी किए जाने की घोषणा वर्ष 2021-22 के लिए जारी परीक्षा कार्यक्रम में की थी।

आवेदन प्रक्रिया भी होगी शुरू

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CHSL 2021 नोटिफिकेशन जारी किए जाने के साथ ही साथ विज्ञापित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार मई 2022 में प्रस्तावित पहले चरण यानि टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी ने सीएचएसएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 निर्धारित की है।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।