नई दिल्ली, । मंगलवार को महावीर जयंती पर्व के कारण शेयर बाजार बंद रहने के कारण एक दिन बाद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 17,450 अंक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 305.70 अंक या 0.52% बढ़कर 59,412.14 पर और निफ्टी 77.50 पॉइंट या 0.45% बढ़कर 17,475.50 पर था। लगभग 2165 शेयरों में तेजी, 803 शेयरों में गिरावट और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं, सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 114.92 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। इसके 22 घटक हरे और आठ लाल रंग में देखे गए, जबकि इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 58,793.08 अंक के दायरे से 59,204.82 अंक तक बढ़ गया ।
रुपया का हाल
सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.44 पर खुला और 82.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो 82.21 के अपने पिछले बंद भाव से 10 पैसे की गिरावट दर्ज करता है।