Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market : हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी


नई दिल्ली, । एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी का असर भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) पर भी देखा गया। बुधवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बुधवार को बाजार खुलने पर बीएसई का सेंसेक्स 203 अंक ऊपर चढ़कर 54,090 पर था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 61 अंक ऊपर चढ़कर 16,119 पर था। बता दें कि मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई का सेंसक्स (Sensex) 508 अंक गिरकर 53,886 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157 अंक गिरकर 16,058 के नीचे आ गया था।

घरेलू इक्विटी बाजार बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 को एशियाई बाजारों के संभलने से राहत मिली। कल जारी किए गए मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी शेयर बाजार को उबरने में मदद मिली। बता दें कि खुदरा मुद्रास्फीति जून में घटकर 7.01 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले महीने में 7.04 फीसद थी। कोर और खाद्य क्षेत्रों में कीमतों का दबाव कम होने से लोगों को महंगाई से मामूली राहत मिली है। बुधवार को घरेलू बाजार खुलने से पहले सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स 53 अंक या 0.3 फीसद की तेजी के साथ 16,113 पर चल रहा था। वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार मिलाजुला रहा। जापान का निक्केई 0.33 फीसद और टॉपिक्स इंडेक्स 0.20 फीसद बढ़ा। जबकि वॉल स्ट्रीट में अमेरिकी शेयर सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 192 अंक की गिरावट हुई, जबकि एसएंडपी 500, 0.92 फीसद नीचे आ गया।