नई दिल्ली, भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। खबर लिखे जाने तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मुख्य सूचकांक 134 अंक बढ़कर 17408 अंक और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 451 अंक चढ़कर 58,516 अंक पर खुला।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
आज शेयर बाजार में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। सबसे अधिक तेजी ऑटो,आईटी सरकारी बैंक, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में देखी जा रही है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में हिंडालको, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ,टेक महिंद्रा और एनटीपीसी जैसे शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज फाइनेंस, सिप्ला, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एलएंडटी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुती सुजुकी, विप्रो और रिलायंस टॉप गेनर्स में शामिल हैं। बजाज फाइनेंस, एचयूएल , कोटक बैंक और एचडीएफसी टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
भारतीय रुपये में गिरावट
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 11 पैसे गिरकर 81.63 अंक पर खुला। इससे पहले के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.52 अंक पर बंद हुआ था। हाल के दिनों में अमेरिका की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद डॉलर काफी मजबूत हो गए है। इससे विकसित देशों के साथ-साथ विकाशील देशों की मुद्राओं पर भी भारी दबाव आया है।