Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market Update: त्योहारों के बाद शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 17700 के ऊपर


नई दिल्ली, । मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक नोट पर खुले। बाजार खुलने पर बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी 17,750 के स्तर से ऊपर और बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 59,891 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.3% से अधिक की तेजी के साथ व्यापक बाजारों में बढ़त देखी गई। सभी सेक्टर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी देखी गई।

ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान पर

सूचना प्रौद्योगिकी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। लगभग 1285 शेयर उन्नत हुए हैं, 580 शेयरों में गिरावट आई है, और 140 शेयर अपरिवर्तित हैं।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और टाटा स्टील निफ्टी के प्रमुख शेयरों में रहे, जबकि एनटीपीसी, इंफोसिस, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एचडीएफसी लाइफ पिछड़ गए।

आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार बुधवार को दिवाली प्रतिपदा के कारण बंद रहे, इसलिए कल ट्रेडिंग कैंसिल थी, जबकि कमजोर एशियाई बाजार संकेतों और मिश्रित रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क मंगलवार को कमजोर हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 287.7 अंक गिरकर 59,543.9 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 0.4% गिरकर 17,656 पर बंद हुआ। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की तेजी के साथ 82.81 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

मजबूत हुआ रुपया

भारतीय रुपया मंगलवार के 82.73 के स्तर के मुकाबले गुरुवार को 61 पैसे बढ़कर 82.12 प्रति डॉलर पर खुला।