घरेलू इक्विटी बाजार बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 को एशियाई बाजारों के संभलने से राहत मिली। कल जारी किए गए मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी शेयर बाजार को उबरने में मदद मिली। बता दें कि खुदरा मुद्रास्फीति जून में घटकर 7.01 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले महीने में 7.04 फीसद थी। कोर और खाद्य क्षेत्रों में कीमतों का दबाव कम होने से लोगों को महंगाई से मामूली राहत मिली है। बुधवार को घरेलू बाजार खुलने से पहले सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स 53 अंक या 0.3 फीसद की तेजी के साथ 16,113 पर चल रहा था। वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार मिलाजुला रहा। जापान का निक्केई 0.33 फीसद और टॉपिक्स इंडेक्स 0.20 फीसद बढ़ा। जबकि वॉल स्ट्रीट में अमेरिकी शेयर सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 192 अंक की गिरावट हुई, जबकि एसएंडपी 500, 0.92 फीसद नीचे आ गया।