Latest News खेल

Suresh Raina के बाद Ravindra Jadeja ने बताई अपनी जाति, उठे हैं सवाल


  • नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाते है. जड्डू के टैलेंट की गवाह उनके रिकॉर्ड्स बयां करते हैं. वो न सिर्फ सटीक गेंदबाजी करते बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी करना भी बखूबी जानते हैं.

जडेजा का राजपूताना स्टाइल

जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) किसी मैच फिफ्टी या सेंचुरी लगाते हैं तो वो अपने बल्ले को तलवार की तरफ घुमाते है, इसे ‘सोर्ड सेलिब्रिशन’ (Sword Celebration) कहा जाता है. तलवार लहराना जडेजा के राजपूताना कल्चर (Rajputana Culture) की पहचान है.

सोर्ड सेलिब्रिशन’ पर उठे हैं सवाल

हालांकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस कदम की कई बार आलोचना हुई है. काफी लोगों का मानना है कि उन्हें अपनी जाति को इस तरह जाहिर नहीं करना चाहिए, लेकिन जड्डू इन बातों की परवाह नहीं करते, अब उन्होंने ऐसी बात कही है जिसकी वजह से फिर बवाल मचा है.

जडेजा ने फिर बताई अपनी जाति

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 22 जुलाई को अपने ट्विटर पर लिखा, ‘राजपूत बॉय फॉरएवर, जय हिंद.’ भले ही जडेजा ने पहले भी ऐसा कमेंट किया है, लेकिन इस बार उनकी टाइमिंग पर सवाल उठाया जा रहा है. कई लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने ये बयान सुरेश रैना (Suresh Raina) को सपोर्ट करने के लिए दिया है.

रैना के बयान पर मचा बवाल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 5वें सीजन के पहले मैच के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) टीवी चैट में नजर आए. तब उन्होंने कुछ ऐसे शब्द कहे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर उनकी आलोचना करने लगे और माफी मांगने के लिए कहा. दरअसल 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा रहे रैना से एक कमेंटेटर ने पूछा कि उन्होंने दक्षिण भारतीय संस्कृति को कैसे अपनाया? उन्हें यहां के पहनावे में नाचते और सीटी बजाते देखा गया है.