Latest News खेल

T-20 World Cup: यूएई में सीएसके का होटल हो सकता टीम इंडिया का अड्डा


  • आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत होने में एक महीन से कम वक्त बचा है। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाला विश्व कप आईपीएल के 14वें सीजन के दो दिन बाद शुरू होगा। जिसके चलते ज्यादातर खिलाड़ी दुबई में मौजूद रहेंगे। ऐसी उम्मीद है कि इस दौरान भारतीय टीम चेन्नई सुपर किंग्स के होटल द 8 पाम में रुकेगी। इन दिनों आईपीएल 2021 का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है। बीसीसीआई ने इस होटल को टीम इंडिया के घर के रूप में चुना है।

24 अक्तूबर से शूरू होगा भारत का विश्व कप अभियान

टी-20 विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को खेलेगा। इस दिन टीम इंडिया का मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत की वर्ल्ड कप टीम में चुने गए खिलाड़ी इन दिनों यूएई में हैं और वह आईपीएल खेल रहे है। ये खिलाड़ी 2 अक्तूबर को दुबई में सपोर्ट स्टाफ में शामिल होंगे।

सपोर्ट स्टाफ 2 अक्तूबर को पहुंचेगा दुबई

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, उम्मीद है कि भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के दौरान द 8 पाम में रुकेगी। फिलहाल डील को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है लेकिन निश्चित है। सूत्र ने आगे कहा कि कोचिंग स्टाफ 2 अक्तूबर को दुबई पहुंचेगा। वर्ल्ड कप बायो-बबल में शामिल होने से पहले उसे छह दिन क्वारंटीन रहना होगा।