इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और अपने अगले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी। भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बेशक जिंदा जरूर रखा, लेकिन उसके अंतिम-4 में पहुंचने के समीकरण बेहद पेचीदा हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला खेला जाना है। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड की जीत की प्रार्थना करेगी। मौजूदा परिदृश्यों पर ध्यान दें तो न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। जानें समीकरण।