- बीसीसीआई ने टीम इंडिया की तैयारी के लिए खास प्लान बनाया है. दुबई में टीम इंडिया दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी और इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट भी होगा.
T20 World Cup: अगले तीन महीने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए बेहद बिजी रहने वाले हैं. आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खेलने के लिए मैदान में उतरना है. बीसीसीआई ने हालांकि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए स्पेशल प्लान बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी 15 अक्टूबर को आईपीएल से फ्री होंगे. खिलाड़ियों को एकजुट करने के लिए बीसीसीआई ने दो प्रैक्टिस मैच खेलने का प्लान बनाया है. इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैचों का आयोजन करवा सकता है.
बीसीसीआई से जुड़े टॉप लेवल के अधिकारी ने प्रैक्टिस मैच खेलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ”वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे. हम इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं. 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को प्रैक्टिस मैच का आयोजन करवाया जा सकता है. जल्द ही इस बारे में एलान कर दिया जाएगा.”
दुबई में खेले जाएंगे दोनों मैच
इनसाइड स्पोर्ट्स ने दावा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में 18 अक्टूबर शाम 7.30 बजे टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच खेलेगी. दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में 20 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. इन दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.