Latest News खेल

T20 World Cup Qualifier A: ओमान करेगा मेजबानी, 18 फरवरी से खेले जाएंगे मैच


दुबई, । आइसीसी मेंस टी 20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर ए 18 फरवरी से ओमान में शुरू होगा। नेपाल पहले मैच में मेजबान टीम से भिड़ेगा। इसमें मेजबान ओमान, बहरीन, कनाडा, जर्मनी, आयरलैंड, नेपाल, फिलीपींस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं। आयरलैंड और ओमान ने पहले दौर में बाहर होने के बाद इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। नेपाल और यूएई ने आइसीसी मेंस टी20ई टीम रैंकिंग में अपनी रैंकिंग के माध्यम से अपने स्थान बुक किए हैं।

अन्य भाग लेने वाली टीमों ने पिछले वर्ष के दौरान आयोजित क्षेत्रीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से क्वालीफाई किया। क्वालीफायर ए में टीमों को चार के दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में सभी टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आगे बढ़ेंगी। क्वालीफायर के ग्रुप ए में कनाडा, नेपाल, ओमान और फिलीपींस शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बहरीन, जर्मनी, आयरलैंड और यूएई शामिल हैं। 

आइसीसी की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आइसीसी हेड आफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा कि 70 टीमों ने इस आयोजन के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है और अब हम आइसीसी मेंस टी20 वर्ल्ज कप 2022 में चार स्थानों के साथ अंतिम चरण में पहुंच गए हैं, जो ओमान में शुरू होने वाले दो वैश्विक क्वालीफायर में तय किया जाना है।उन्होंने ओमान क्रिकेट को पिछले साल के आइसीसी मेंस टी20 विश्व कप के बाद इसे आयोजन की मेजबानी के लिए धन्यवाद कहा। बता दें कि आइसीसी मेंस टी20 विश्व कप क्वालीफायर बी 11-17 जुलाई 2022 तक जिम्बाब्वे के हरारे में आयोजित किया जाएगा। इसमें मेजबान टीम जिम्बाब्वे के साथ – साथ हांगकांग, जर्सी, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, सिंगापुर, युगांडा, अमेरिका की टीमें शामिल होंगी। ।