- T20 World Cup: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से दूरी बना रखी है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में स्टोक्स का खेलना तय नहीं है.
T20 World Cup: अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लग सकता है. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप से दूरी बना सकते हैं. जुलाई से ही बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से दूरी बना रखी है.
स्टोक्स ने कहा था कि वह क्रिकेट से दूर हो रहे हैं क्योंकि उन्हें मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है. स्टोक्स भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं है और वह 19 सिंतबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी शामिल नहीं होंगे.
डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में शामिल होने क्या दुबई के लिए रवाना होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि वह फिलहाल क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. बेन स्टोक्स के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने पर स्थिति जल्द ही साफ हो सकती है.
बेन स्टोक्स के लिए मुश्किल वक्त
टी20 विश्व के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है. इंग्लैंड के चयनकर्ता इस सप्ताह 15 सदस्यीय खिलाड़ी और तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम घोषित करने को लेकर बैठक कर सकता है. टीम के बारे में घोषणा नौ सितंबर तक हो सकती है.