Latest News खेल नयी दिल्ली

Taapsee Pannu के समर्थन में बैडमिंटन स्टार Mathias Boe, खेल मंत्री Kiren Rijiju से मांगी मदद


नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन टीम के नए कोच मैथियास बोए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के समर्थन में आगे आ गए हैं. मैथियास बोए ने केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू से तापसी पन्नू के मामले में मदद करने की गुहार लगाई है. बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स चोरी के मामले में तापसी पन्नू के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है.

मैथियास बोए ने खेल मंत्री से लगाई गुहार

जान लें कि मैथियास बोए इस वक्त स्विट्जरलैंड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ हैं. वहां स्विस ओपन टूर्नामेंट चल रहा है. मैथियास बोए ने ट्वीट करके केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू से तापसी पन्नू और उनके परिवार के लिए मदद मांगी.

मैथियास बोए ने ट्वीट किया, ‘मैं बड़ी मुश्किल में हूं. पहली बार एक कोच के रूप में इंडिया के कुछ महान एथलीट्स का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, वहीं दूसरी तरफ आईटी डिपार्टमेंट तापसी के परिवार वालों, मुख्य रूप से उनके माता-पिता पर बिना वजह दबाव बनाने के लिए उनके घर पर छापेमारी कर रहा है. किरन रिजिजू प्लीज कुछ करिए.’

टैक्स चोरी के मामले में फंसी तापसी पन्नू

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की छापेमारी गुरुवार को भी जारी रही. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी में अबतक 300 करोड़ रुपये की हेराफेरी और 350 करोड़ रुपये के टैक्स की चोरी के मामले का खुलासा किया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ रुपये की कैश रिसिप्ट भी रिकवर की है. जिसकी जांच की जा रही है.