Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Taliban की मदद से IS-KP को खत्म करेगा अमेरिका, सामने आए नए समीकरण


  • भले ही राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के नेतृत्व में अमेरिका ने अफगानिस्तान को अधर में छोड़ दिया हो, लेकिन पेंटागन की मानें तो अमेरिकी सेना आईएस-केपी (ISKP) को नेस्तनाबूद करने के लिए तालिबान की ही मदद ले सकता है. इसके पीछे तालिबान (Taliban) आईएस-केपी के समीकरण हैं, जिसके तहत आईएस-केपी तालिबान को अपना दुश्मन मानने लगा है. ऐसे में तालिबान को अमेरिका मदद देकर आतंक के इस मॉड्यूल को जड़ें खोद सकता है. इस संभावना को पेंटागन (Pentagon) के शीर्ष अधिकारी की बात से बल मिल रहा है, जिसमें उन्होंने आतंक के खिलाफ जंग में तालिबान से हाथ मिलाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया गया.

अमेरिका कह चुका है जारी रहेगी आतंक के खिलाफ जंग
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान राज की वापसी पर आईएस ने अपने मुखपत्र में इसे सांठगांठ करार देते हुए आरोप लगाया था कि तालिबान ने इस्लामी शासन की बहाली के मार्ग में अपना विश्वास खो दिया है. इसके बाद ही काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमला होता है औऱ 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 200 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. यह अलग बात है कि अमेरिका नांगरहार में ड्रोन हमला कर आतंकी हमले के दोषी को मार गिराने का दावा करता है. इस कड़ी में अगला कदम तालिबान की मदद से आईएस-केपी मॉडयूल का खात्मा करना है. अमेरिका की ओर से पहले भी कहा जा चुका है कि वह आतंक के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगा.