Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Tega Industries IPO: 8 दिसंबर को हो सकता है कंपनी के शेयरों का एलोकेशन,


नई दिल्ली, । माइनिंग इंडस्‍ट्रीज में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण करने वाली कंपनी तेगा इंडस्‍ट्रीज के आइपीओ को इसके सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। शुक्रवार को सदस्यता के आखिरी दिन तेगा इंडस्‍ट्रीज को 219 गुना से अधिक बोलियां प्राप्त हुईं। इस दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 666.19 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 215.45 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) को 29.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस कंपनी के द्वारा 8 दिसंबर यानी कि, बुधवार को शेयर आवंटन की घोषणा की जा सकती है।

तेगा इंडस्‍ट्रीज ने अपने इस आइपीओ के जरिए 619.23 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के द्वारा शेयरों की बिक्री के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस रेंज तय किया गया था। लिस्टिंग से पहले, कंपनी का ग्रे मार्केट में 385 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम था, जो कि प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर 85 फीसद तक है। आपको बताते चलें कि, तेगा इंडस्‍ट्रीज ने 14 एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपये जुटाए, जिन्हें 453 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 41,00,842 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए थे। अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, गोल्डमैन सैक्स, कोटक फंड्स – इंडिया मिडकैप फंड, कुबेर इंडिया फंड, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड और बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज उन निवेशकों में शामिल हैं, जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया था।