Latest News खेल

The Hundred में धमाल मचाने को तैयार हैं शेफाली वर्मा,


  • नई दिल्ली। टीम इंडिया वुमेंस क्रिकेट की टी 20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के साथ साथ शेफाली वर्मा भी द हंड्रेड के पहले सत्र में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। दाएं हाथ की ओपनर कीवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन की कप्तानी में बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से खेलती दिखाई देंगी। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए घटनाक्रम के बारे जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की कि शेफाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टूर्नामेंट में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिला है।

सूत्र ने कहा कि यह सिर्फ शैफाली के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी एक अच्छी खबर है कि द हंड्रेड के पहले सत्र में पांच भारतीय खिलाड़ी होंगी। शेफाली जैसी युवा खिलाड़ी को इस अनुभव से काफी फायदा मिलेगा। 17 वर्षीय क्रिकेट ने दिखाया है कि उन्हें चुनौतियों से जूझना है। मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद शेफाली ने बताया था कि कैसे उन्होंने हरियाणा की पुरुष टीम के साथ खेल में सुधार के लिए ट्रेनिंग की।