Latest News नयी दिल्ली बंगाल

TMC के दो गुटों के डॉक्टरों के बीच संघर्ष चरम पर, खत्म नहीं हो रहा विवाद


Hero Image
कोलकाता। आरजी मामले को लेकर तृणमूल के दो गुटों के डॉक्टरों के बीच संघर्ष चरम पर है। संगठन के अध्यक्ष और तृणमूल विधायक सुदीप्त राय ने स्वास्थ्य भवन को पत्र लिखकर राज्य चिकित्सा परिषद से शांतनु सेन की सदस्यता खारिज करने का अनुरोध किया है।

तृणमूल विधायक सुदीप्त राय ने सरकार से राज्य चिकित्सा परिषद से शांतनु सेन की सदस्यता खारिज करने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम को भेजे पत्र में सुदीप्त ने छह तारीखों का जिक्र किया है। पत्र में सुदीप्त ने परिषद के नियमों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई सदस्य लगातार तीन बैठकों में शामिल नहीं होता है तो उसकी सदस्यता रद कर दी जाएगी।

सुदीप्त का दावा है कि शांतनु लगातार छह बार परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। इसलिए उनकी परिषद की सदस्यता बर्खास्त की जानी चाहिए। इतना ही नहीं, पत्र में शांतनु की जगह किसी नए को नामांकित करने का भी अनुरोध किया गया है।

स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम को भेजे पत्र में सुदीप्त ने छह तारीखों का जिक्र किया है। उन्होंने दावा किया कि शांतनु उक्त तिथि को आयोजित परिषद की बैठक में अनुपस्थित थे। पत्र में सुदीप्त ने परिषद के नियमों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई सदस्य लगातार तीन बैठकों में शामिल नहीं होता है तो उसकी सदस्यता रद कर दी जाएगी।