News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

TMC ने EC से की मोदी के ‘स्कूटी’ वाले बयान की शिकायत, कहा- हमला एक साजिश


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद टीएमसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात करके इस पूरे मामले की संपूर्ण जांच की मांग की है. साथ ही टीएमसी ने पीएम मोदी के भाषण की भी शिकायत की है.

टीएमसी ने की घटना की सम्पूर्ण जांच की मांग

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जो ज्ञापन दिया है, उसमें नन्दीग्राम की घटना की सम्पूर्ण जांच की मांग की है. ज्ञापन में बीजेपी नेता दिलीप घोष और सौमित्र खान के सोशल मीडिया पोस्ट के साथ सात मार्च को ब्रिगेड रैली में पीएम मोदी के बयान का भी ज़िक्र किया गया है. टीएमसी नेता सौगत राय ने बताया, ”आज टीएमसी की एक टीम ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. हमने कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ, जिसमें उनको चोट लगी इसके साथ किसी घटना का लिंक है. ममता जी पर हमला हुआ, तब पुलिस का कोई एसपी वहां नहीं था. हमने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. चुनाव आयोग ने कहा है कि हम इसे देखेंगे.”

मोदी ने क्या कहा था?

ब्रिगेड मैदान रैली में पीएम मोदी के जिस बयान का ज़िक्र किया गया है, उसमें पीएम मोदी ने ममता के स्कूटी चलाने को लेकर कहा था, “लेकिन जब स्कूटी ने नन्दीग्राम में गिरना तय किया है तो हम क्या करें.” टीएमसी ने कहा है कि हमारी मुख्यमंत्री को कार से चोट नहीं लगी है, बल्कि यह ममता बनर्जी को नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित साजिश है. यह एक दुर्घटना नहीं है बल्कि उचित योजना के साथ किया गया हमला है.

ममता की चोट पर BJP बनाम TMC

बीजेपी और कांग्रेस ममता पर सहानुभूति बटोरने का आरोप लगा रही है. बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता पर हुए कथित हमले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की, साथ ही कहा कि इस बात की जांच की जरूरत है कि यह यह घटना वोट हासिल करने के लिए ”रचा गया नाटक” तो नहीं है.