Latest News खेल

Tokyo : मुश्किल में मनिका बत्रा, राष्ट्रीय कोच से सलाह लेने से किया था इन्कार,हो सकती है कार्रवाई


  • नई दिल्ली,। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अरुण कुमार बनर्जी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मनिका बत्रा के टोक्यो ओलंपिक में मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय से सलाह लेने से उनके इन्कार करने के मामले पर दल के भारत लौटने पर चर्चा की जाएगी। बनर्जी ने कहा कि मनिका का सौम्यदीप रॉय को सुतीर्था मुखर्जी का निजी कोच कहना गैर-पेशेवर था और इसे लेकर क्या कार्रवाई करनी है उसे लेकर कार्यकारी समिति फैसला करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘व्यक्तिगत कोच कहना एक गलत बयान है। सुतीर्था सौम्यदीप की अकादमी में खेलती हैं, लेकिन वह राष्ट्रीय कोच हैं। मनिका की ओर से यह कहना गलत है कि उनके कोच को उनके साथ जाने की अनुमति नहीं थी। वह भारत से जाने से पहले जानती थी कि कोच कहां तक जा सकते हैं। सभी खिलाड़ियों और कोचों को इसके बारे में पता है। मनिका ने निजी कोच के लिए आवेदन किया था, हमने भी सिफारिश की थी। जब आप यह जानते हैं कि वो कहां तक जा सकते हैं, तो टोक्यो आकर सौम्यदीप के स्थान पर अपने कोच की मांग करना गलत है। उन्हें सुतीर्था का निजी कोच कहना गलत है, क्योंकि उन्होंने टोक्यो आने से पहले राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लिया था। मानदंड तय हो गया है और मैंने सौम्यदीप को प्रबंधक एमपी सिंह से बात करने और रिपोर्ट करने के लिए कहा क्योंकि वह वहां हैं। मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूं।’