Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

UP CM Yogi Adityanath: साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं,24 घंटे रखें निगरानी


  1.  उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, सीएम आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद अब साइबर क्राइम थानों की ओर से 24 घंटे साइबर अपराधियों की सख्त निगरानी हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खुले परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के द्वारा साइबर अपराधियों पर की गई कार्रवाई में अब तक कुल 385 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी की गई है.

महिला साइबर सेल भी कर रहा है काम

यूपी के साइबर क्राइम थानों में अब तक कुल 528 आरोपपत्र रजिस्टर हुए हैं, उनमें से 126 आरोपों को निस्तारित करते हुए कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही यूपी में महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराधों के निस्तारण के लिए हर साइबर थाने में महिला साइबर क्राइम सेल भी संचालित हो रहा है.

बता दें कि सरकार की तरफ से इन सभी थानों को पर्याप्त उपकरण व संसाधनों की व्यवस्था कराई गयी है. शासन ने इन थानों में उपकरण और संसाधनों के लिए 32 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि दी है, जिससे डाटाबेस मैनेजमेंट, फारेंसिक टूल्स, डेटा एनेलिसिस साफ्टवेयर आदि की व्यवस्था की गई है.

इस बारे में राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक NCCRP पोर्टल पर कुल 49779 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका निस्तारण संबंधित जिलों व साइबर क्राइम थानों की ओर से कराया जा रहा है.