- नई दिल्ली. ओलंपिक खेलों के लिए जापान पहुंची युगांडा टीम का एक सदस्य की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. संक्रमित सदस्य में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा (Tamayo Marukawa) ने इस पर चिंता जाहिर की. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि खेलों के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में इस तरह के मामलों से नई लहर आ सकती है.
अधिकारियों ने पहले कहा कि अफ्रीकी राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में एक कोच का शनिवार को जापान पहुंचने के बाद टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव रही. एक एथलीट बुधवार को टीम के मेजबान शहर इजुमिसानो में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था. ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जुलाई से होगी. पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इन खेलों को एक साल के स्थगित कर दिया गया था.
एनएचके पब्लिक टीवी ने बताया कि ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शनिवार को पहुंचे शख्स में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट मिला है. दूसरे मामले पर भी विश्लेषण किया जा रहा था. मारुकावा ने कहा कि वह अन्य मंत्रालयों से परामर्श करेंगी और उन लोगों के साथ संपर्क करेंगी जो इस आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. जापान इस घातक वायरस के संक्रमण की चौथी लहर से जूझ रहा है.