वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 41 साल बाद ओलिंपिक पदक जीतने पर टोक्यो में कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता.
आपने गजब का काम किया
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मनप्रीत, रीड और दुबे से फोन पर बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मनप्रीत से कहा, ”बहुत, बहुत, बहुत बधाई. आपको, पूरी टीम को. आपने गजब का काम किया है, पूरा देश नाच रहा है. ” प्रधानमंत्री ने कहा कि बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद मनप्रीत की आवाज ढीली थी लेकिन आज पूरा जोश है. उन्होंने कहा, ”उस दिन आपकी आवाज ढीली-ढीली थी.