Latest News खेल

Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने की भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बात,


  • टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय मेंस हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. इस बीच पीएम मोदी ने भारत हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत बहुत बहुत बधाई, पूरा देश नाच रहा है आपकी मेहनत काम कर रही है, सभी खिलाड़ियों को बधाई.’ वहीं मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘आपका मोटिवेशन बहुत काम आया सर.’

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. प्रधानमंत्री मोदी ने मनप्रीत से कहा, ”बहुत, बहुत, बहुत बधाई. आपको, पूरी टीम को। आपने गजब का काम किया है, पूरा देश नाच रहा है. ”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद मनप्रीत की आवाज ढीली थी लेकिन आज पूरा जोश है.
उन्होंने कहा, ”उस दिन आपकी आवाज ढीली-ढीली थी. आज पूरा जोश है. आप लोगों की मेहनत काम कर रही है. मेरी तरफ से सभी खिलाड़ियों को बधाई देना. हम 15 अगस्त को मिल रहे हैं, मैंने सभी को बुलाया है, उस दिन मिलेंगे. ”

कोच से भी की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने रीड से बात करके इतिहास रचने के लिए उन्हें बधाई दी. रीड ने कहा कि सेमीफाइनल के हार के बाद उनकी बातों से टीम को प्रेरणा मिली. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले ट्वीट करके कहा था कि भारतीयों को यह दिन हमेशा याद रहेगा.

उन्होंने ट्वीट किया ,” ऐतिहासिक. यह दिन हर भारतीय की स्मृतियों में हमेशा रहेगा. कांस्य पदक जीतने के लिये हमारी पुरूष हॉकी टीम को बधाई . इससे उन्होंने पूरे देश को, खासकर युवाओं को रोमांचित किया है । भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है .”

प्रधानमंत्री ने हिंदी में किए एक अन्य ट्वीट में कहा, ”प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.”