Latest News खेल

Tokyo Olympics: सौरभ चौधरी फाइनल में आकर भी मेडल चूके,


  • टोक्यो. सौरभ चौधरी (Saurab Chaudhary) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे. लेकिन फाइनल्स में वे इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे. सौरभ चौधरी ने फाइनल्स में 137.4 स्कोर किया. इससे एक घंटे पहले ही वह क्वालिफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन करके शीर्ष रहे थे.

फाइनल्स में सौरभ चौधरी की शुरुआत खराब रही और पहले पांच शॉट के बाद 47.7 का स्कोर करके वह 8वें नंबर पर खिसक गए. वहीं 12वें शॉट के बाद वह छठे स्थान पर थे. पहले एलिमिनेशन दौर में वह बच गए, लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सके. ईरान के जावेद फोरोगी ने 244.8 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड, सर्बिया के दामिर मिकेच ने सिल्वर और चीन के वेइ पेंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. सौरभ क्वालिफिकेशन में 586 के स्कोर के साथ टॉप पर थे. महिला खिलाड़ियों का भी खराब प्रदर्शन

भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद माने जा रहे निशानेबाजों की शुरुआत खराब रही. इससे पहले महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन फाइनल्स में भी जगह नहीं बना सकी थीं. पुरुषों के दस मीटर एयर पिस्टल में भारत के अभिषेक वर्मा अच्छे प्रयासों के बावजूद फाइनल्स में प्रवेश से चूक गए और 17वें स्थान पर रहे. आखिरी सीरिज में दो बार आठ स्कोर करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.