Latest News पटना बिहार

CM नीतीश कुमार- जाति आधारित जनगणना कम से कम एक बार जरूर करवानी चाहिए


Nitish Kumar, Bihar, Bihar CM, Caste-Based Census, JDU, BJP, News: बिहार (Bihar) में बीजेपी (BJP) के सहयोग से सरकार चला रहे मुख्‍यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्‍य में जाति आधारित जनगणना करवाने के पक्ष में बड़ा बयान दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार ने कहा, एक बार जाति आधारित जनगणना (Caste-based census) जरूर होनी चाहिए, ये सबके हित में है. इससे SC/ST के अलावा जो दूसरे गरीब तबके के लोग हैं, उनको भी लाभ मिलेगा.

सीएम नीतीश कुमार ने आज शनिवार को कहा, हमने पहले ही फरवरी 2019 और 2020 में जाति-आधारित जनगणना के बारे में अपने विचार पहले ही सदन में रखा था. जाति आधारित जनगणना कम से कम एक बार जरूर करवानी चाहिए. इसके जरिए उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सकता है. अगर हम सही संख्या जानते हैं, तो हम उनकी बेहतरी की दिशा में काम कर सकते हैं.

नीतीश कुमार के धुर विरोधी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद भी इस मुद्दे पर जदयू के विचार से सहमत है. हालांकि, जदयू का इस मुद्दे पर रुख केंद्र और राज्य में सहयोगी बीजेपी के साथ एक और वैचारिक मतभेद का इशारा करता है. बीजेपी को बड़ी संख्या में अगड़ी जातियों का समर्थन मिलता है.