Latest News खेल

Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम की खराब शुरुआत,


  1. टोक्यो ओलिंपिक 2020  के पहले दिन का अंत भारत के लिए निराशाजनक रहा. शनिवार 24 जुलाई को भारत का आखिरी इवेंट महिलाओं का हॉकी मैच था, जहां टीम इंडिया को अपने से कई गुना मजबूत प्रतिद्वंद्वी नेदरलैंड्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. तीन बार की ओलिंपिक चैंपियन नेदरलैंड्स ने भारत को 5-1 के भारी अंतर से हराकर पूल-ए में जीत के सात अपनी शुरुआत की. एफआईएच रैंकिंग में पहले नंबर की टीम नेदरलैंड्स के सामने भारतीय टीम ने पहले दो क्वार्टर्स में अच्छी चुनौती पेश की, लेकिन आखिरी दो क्वार्टर्स में टीम बिखर गई और एक के बाद एक लगातार गोल खाती रही. भारत का अगला मुकाबला 26 जुलाई को जर्मनी से होगा.

रियो 2016 के बाद लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारतीय महिला टीम से इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. पिछले बार टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी. इस बार टीम इंडिया पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तैयारी और फॉर्म में थी. हालांकि, उसको शुरुआत में ही नेदरलैंड्स जैसी सबसे मुश्किल चुनौती मिली, जिससे टीम पार नहीं पा सकी.